AR रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का लिया फैसला

AR रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का लिया फैसला

ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान की शादी टूट चुकी है। बीती रात उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाली खबर दी जिसमें बताया गया कि वह अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म कर रही हैं।

इस खबर ने सिंगर के फैंस से चौंका दिया है। इतने साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद अचानक इस कपल ने अलगाव की घोषणा कर दी यह बात उनके फैंस को भी हजम नहीं हो रही है। आइए जानते हैं कि कौन हैं एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो?

कौन हैं सायरा बानो?

सिंगर सायरा बानो गुजरात के कच्छ की रहने वाली हैं। उनका जन्म 20 दिसंबर 1973 को हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपनी जिंदगी में उन्होंने सामाजिक और धर्मार्थ जैसे कई कार्यों में हिस्सा लिया है। मशहूर म्यूजीशियन एआर रहमान से शादी करने के बाद सायरा बानो ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा।

मां ने कराई थी दोनों की शादी

एक इंटरव्यू के दौरान एआर रहमान ने बताया था कि उनकी मां ने सायरा बानो के साथ उनकी शादी तय की थी। सिंगर की मां और बहन ने सायरा को पहली बार चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर देखा था। एआर रहमान ने बताया था कि उनकी मां सायरा या उनके परिवार को नहीं जानती थीं लेकिन दरगाह से सिर्फ 5 घर दूर सायरा का घर था। सिंगर की मां उनके घर गईं और बात की।

पहली बार कहां मिले थे दोनों

ऑस्कर विनर ने बताया था कि वह पहली बार सायरा बानो से अपने जन्मदिन पर मिले थे। यह बात साल 1995 की है। उसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई। उस वक्त एआर रहमान ने अंग्रेजी में उनसे पूछा था कि क्या वह शादी करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि दोनों के 3 बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।

गौरतलब है कि बीती रात एआर रहमान और सायरा बानो ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अपने अलगाव की घोषणा की। दोनों के तलाक के पीछे की वजह क्या है, यह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments