गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के सभी धान खरीदी केंद्र में किसानों की धान 14 नवम्बर से खरीदी किये जा रहे हैं जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन साहू पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा बाजार एवं अंचल के संवेदनशील नेता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है, तब से लेकर अभी तक छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दिये हैं । इसके अलावा धान खरीदी केन्द्रों में सुचारु रूप एवं पारदर्शिता हो उसके लिए सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगाकर तथा किसान तुहर हाथ एप्लिकेशन एप से किसान घर बैठे टोकन काट सकता है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं 21 क्विं टल प्रति एकड़ से तथा 3100 रुपए क्विंटल से किसान खुशहाल हुआ है।



Comments