पार्षद सहित वार्डवासियों में शहरी सरकार के प्रति जमकर आक्रोश,अपने तरह का अनूठा उद्यान ना हरियाली ना कुर्सियां ना झूले लाखों से निर्मित गार्डन का आंखों देखा हाल!

पार्षद सहित वार्डवासियों में शहरी सरकार के प्रति जमकर आक्रोश,अपने तरह का अनूठा उद्यान ना हरियाली ना कुर्सियां ना झूले लाखों से निर्मित गार्डन का आंखों देखा हाल!

राजनांदगांव  : आज इंदिरा नगर क्षेत्रवासियों को निगम के शहरी सरकार की ओर से  लाखों रुपये की लागत से बनाए गए नवनिर्मित गार्डन के रुप में एक बड़ी सौगात मिलने मिलने जा रही थी।जी हां शहर के वार्ड नं.41 स्थित हास्पिटल कालोनी गौरव पथ मार्ग पर नगर निगम द्वारा राज्य परिर्वतित योजनांतर्गत लगभग 21लाख 80 हजार रुपये से गार्डन निर्माण कार्य किया गया है।जिसका आज नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था। पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में गार्डन में जरूरी कमियों को पूर्ण करने संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार को अवगत कराया गया था। इंदिरा नगर  वार्ड नं  झूलेलाल वार्ड के अस्पताल कालोनी में लाखों रुपए से निर्मित गार्डन का उद्घाटन अधूरा होने से रूक गया। गार्डन उद्घाटन के मौके पर जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं वार्ड पार्षद प्रस्तावित गार्डन लोकापर्ण की सूचना को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन गार्डन के अधूरे संरचना और जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने को लेकर मायूस नजर आए। वार्ड नं. 41 के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने कहा कि उक्त गार्डन का कार्य महीनों से चल रहा है।

ठेकेदार द्वारा जानकारी दी गई थी कि मिट्टी डालने और पेड़-पौधे लगाने का कार्य बाकी है। उन्होंने कहा कि महापौर निवास से सूचना मिली थी कि 21 नवंबर को गार्डन का उद्घाटन होना है, इसलिए वह आज मौके पर पहुंचे हैं। 12 बजे गार्डन का लोकार्पण होने का समय दिया गया था, लेकिन महापौर और नगर निगम के अधिकारी भी नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि गार्डन निर्माण कार्य लगभग 22 लाख रुपए का  बना है, देखने पर गार्डन अधूरा है। पार्षद चंपू ने कहा कि आज इस गार्डन का लोकार्पण नहीं हो पाया है संबंधित,इजीनियर के माध्यम से आधा-अधूरे गार्डन को पूर्ण करने के पश्चात आगामी दिनों में लोकार्पण करने की बात रखी गई,तो वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी व संबंधित इंजीनियर द्वारा क्षेत्रीय पार्षद राजेश गुप्ता चंपू  को बार-बार यह कहा जा रहा था कि आप अपने या वार्ड के किसी वरिष्ठ नागरिक से इस गार्डन का लोकार्पण करवा दें पर इस राजेश गुप्ता चंपू कहा कि वार्ड के नागरिकों के साथ शहरी सरकार प्रमुख के द्वारा  हर समय छल कर के मेरे वार्ड  के लोगों को छला जा रहा है।उन्होंने कहा कि  मेरा दुर्भाग्य है कि मैं ऐसे समय चुनकर आया हूं कि प्रथम नागरिक के द्वारा मेरे  इंदिरा नगर -झूलेलाल वार्ड नंबर41 के सम्मनित जनों के साथ भेदभाव किया जाता रहा है पहले इंदिरा नगर वाला निर्माण कार्य की बात करें चाहे वर्तमान में आधा अधूरा गार्डन निर्माण कार्य की बात करुं।उन्होंने कहा कि फिर बोलूंगा तो ना जाने और कौन से झूठे आरोप लगाकर उलझाने के लिए मामले में फंसा दे।
 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments