फेबुलेस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइफ शो में दिख रहीं नीलम कोठारी ने अपने शो में गोविंदा को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। नीलम ने कहा कि कभी भी गोविंदा के साथ उनका अफेयर नहीं रहा है। उनके और गोविंदा के नाम को लेकर अक्सर चर्चा होती है। इस बात को लेकर अब नीलम ने बातें साफ कर दी हैं।
गोविंदा के साथ अफेयर को लेकर बोलीं
नीलम कोठारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और गोविंदा के अफेयर को लेकर बात ही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ कभी था ही नहीं...लोग जो सोचते हैं वही लिख देते हैं। उन दिनों अभिनेता प्रेस से डरते थे। ये जीवन का हिस्सा रहा है। उनके और गोविंदा के रिश्ते को लेकर कई बार अफवाह उड़ी। जब गोविंदा ने एक शो के दौरान कहा कि वे नीलम कोठारी से शादी करना चाहेंगे।
गोविंदा ने कही थी नीलम को लेकर ऐसी बात
गोविंदा ने 1990 में दिए एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी की तारीफ की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के साथ उन्हें बदलने की भी बात की थी। साथ ही गोविंदा ने कहा कि सुनीता को नीलम कोठारी की तरह बनना चाहिए। गोविंदा ने ये तक कह दिया था, कि वे सुनीता को छोड़कर नीलम से शादी करने जा रहे हैं और इसमें उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता है।
इन फिल्मों में साथ नजर आए नीलम और गोविंदा
बात करें वर्कफ्रंट की तो नीलम और गोविंदा ने साथ में फिल्में की हैं। इसमें घर में राम गली में श्याम, बिल्लो बादशाह, सिंदूर, खुदगर्ज जैसी कई फिल्में शामिल हैं। नीलम इन समय फेबुलेस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइफ में काम कर रही हैं। वहीं, गोविंदा घर पर हैं, उनके पैर में गोली लगने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।



Comments