गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत लवन में 23 नवंबर मितानिन दिवस के अवसर पर नगर के संवेदनशील अध्यक्ष मीना बार्वे ,उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने सार्थक पहल का परिचय देते हुए स्वास्थ्य मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष अवसर पर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। साहू ने पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मितानिन स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न हिस्सा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार वृद्धि हुआ है, आज अगर बात करें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मितानिनों ने अथक परिश्रम से शासन की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान देकर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक किये हैं।जिसके फलस्वरूप आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसवकाल में महिलाओं को राहत मिली है।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनिता जांगड़े, आशा सिंघम, तृप्ति विश्वास, सहित मितानिनों में उषा रजक ,धान बाई, सीमा बंजारे,अहिल्या निषाद,महेश्वरी साहू,विमला बंजारे,लक्ष्मी सेन, मीना यदु,सरिता जांगड़े,पुष्पा तिवारी,भारती धीवर सहित सभी मितानिनों का श्रीफल साड़ी से सम्मान किये गए।



Comments