किसी भी ग्राम में कोटवार शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपलब्ध अधिकारियों में से होते है एक महत्वपूर्ण कड़ी : अभिषेक सिंहएडिशनल एसपी 

किसी भी ग्राम में कोटवार शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपलब्ध अधिकारियों में से होते है एक महत्वपूर्ण कड़ी : अभिषेक सिंहएडिशनल एसपी 

 


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं आमजनों के मध्य संवाद एवं जानकारी आदान-प्रदान करने का एक मुख्य जरिया ग्राम कोटवार है। साथ ही राज्य में होने वाले विभिन्न चुनाव में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध एवं कानून व्यवस्था हेतु ग्राम कोटवार एक मुख्य कड़ी साबित होते है। जिले में होने वाले आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम कोटवार अपनी एक अहम भूमिका निभाएंगे। आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनाव में तथा जिले में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 23.11.2024 को दोपहर 12:00 जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत समस्त ग्राम कोटवारों का एक दिवसीय जिला स्तरीय कोटवार सम्मेलन बैठक आयोजित की गई। 

इस दौरान बैठक में ग्राम कोटवारों को अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में चुनाव संबंधी अथवा कानून व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा बिंदुओं का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार ने कहा कि समस्त ग्राम कोटवार कानून व्यवस्था एवं आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने में पुलिस का एक अभिन्न अंग है। किसी भी ग्राम में कोटवार शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपलब्ध अधिकारियों में एक महत्वपूर्ण कड़ी होते है। साथ ही मैदानी घटनाक्रम तथा विभिन्न स्थितियों की जानकारी प्राप्त करने में भी ग्राम कोटवार एक प्राथमिक स्रोत है। आप सभी ग्राम कोटवारों को क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारकों एवं विषयों की संपूर्ण जानकारी होती है, इसलिए आप सभी अपना कार्य पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ करें।

सम्मेलन में ग्राम कोटवारों द्वारा भी रोजमर्रा के कार्य, फील्ड में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों एवं कार्य के दौरान अपने अनुभवों को सभी के समक्ष साझा किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कोटवार सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा क्षेत्र, एसडीएम बलौदाबाजार, एसडीओपी बलौदाबाजार, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सहित 150 की संख्या में कोटवार उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments