डोंगरगढ़ : टीचर्स एसोसिएशन, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में जिला संगठन ने संयुक्त संचालक दुर्ग से सामान्य मुलाकात किया। इस दौरान उच्च वर्ग शिक्षक से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला की पद्दोन्नति-सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक पदोन्नति-संविलियन पूर्व सेवा के पहले समस्त अवकाशों का संधारण विषयों पर चर्चा किया, जिस पर संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर ने कहा मिडिल प्रधानपाठक पदोन्नति 26 नवंबर तक ख््ब् कर पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। लगभग दुर्ग संभाग में 600 शिक्षा विभाग के पद 100 ट्राइबल के पदों में अविलंब काउंसिलिंग पश्चात पोस्टिंग की कार्यवाही की बात कही। संगठन ने सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक पदोन्नति पर चर्चा किया और संविलियन पूर्व सेवा अवधि के समस्त प्रकार के अवकाशों का ऑनलाइन संधारण कराने के लिए डीईओ को निर्देशित करने के लिए निवेदन किया। जिसमें जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हंस कुमार मेश्राम, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा, जिला महामंत्री रतिराम कन्नौजे, ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगांव गिरीश हिरवानी, ब्लाक सचिव डोंगरगांव किशन देशमुख उपस्थित थे।

Comments