स्कूलों में हुआ इंस्पेक्शन,12 स्कूलों के शिक्षकों पर गिरी बाज

स्कूलों में हुआ इंस्पेक्शन,12 स्कूलों के शिक्षकों पर गिरी बाज

 गौरेला पेंड्रा मरवाही : 21 शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल बीईओ के इंस्पेक्शन में 12 स्कूलों में 21 शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले थे। तीन दिन के भीतर सभी को जवाब देना होगा। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को मरवाही ब्लॉक के दर्जनों स्कूलों में एक साथ इंस्पेक्शन की कार्यवाही की गई।

इस इंस्पेक्शन में 12 स्कूलों के 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों को मरवाही के बीईओ दिलीप कुमार पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। शनिवार को बैगलेस डे होता है, वहीं बच्चो को सुबह की पाली में स्कूल आना होता है। शनिवार को बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जाती हैं। लेकिन बहुत से शिक्षक इस दिन समय पर स्कूल जाने में लापरवाही करते हैं।

शिकायत पर बीईओ ने संकुल शैक्षिक समन्वयकों को सुबह-सुबह ब्लॉक के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण कराया। निरीक्षण में 12 स्कूलों के 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित 21 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नोटिस में लिखा गया है कि इन शिक्षकों का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के विपरीत है। शिक्षक कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं तो सभी पर कार्रवाई होगी।

ये शिक्षक मिले थे इंस्पेक्शन में गायब

राजकुमार लहरे मिडिल स्कूल बंशीताल, संतोष प्रजापति, वेद प्रकाश शर्मा प्राइमरी स्कूल करहनी, सुखदेव सिंह श्याम मिडिल स्कूल देवरीडांड, दीपक दास कौशिक प्राइमरी स्कूल लिटिया सरई, समस्त स्टाफ प्राइमरी स्कूल धनपुर, अंजना जायसवाल प्राइमरी स्कूल गुल्लीडांड, रामाधार मांझी, वीर सिंह कंवर, लक्ष्मी प्रजापति प्राइमरी स्कूल भस्कुरा, कलावती अहिरवार, पंचराम यादव मिडिल स्कूल, राजपूत बैगा प्राइमरी स्कूल बेलझिरिया, अघनिया पाण्डव, सरोज चौधरी प्राइमरी स्कूल भर्रीडांड, ममता गुप्ता मिडिल स्कूल कटरा, जितेंद्र मरावी, अंगद कुमार पंत प्राइमरी स्कूल भैनानटोला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments