बदल जायेगा पैन कार्ड, पुराने पैन कार्ड धारको का क्या होगा, जानिए ...

बदल जायेगा पैन कार्ड, पुराने पैन कार्ड धारको का क्या होगा, जानिए ...

पैन कार्ड को और अधिक सुरक्षित एवं त्वरित बनाने के लिए अब आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड पर QR कोड की सुविधा लागु होने वाली है। सरकार ने पैन 2.0 को मंजूरी दी है। आपने देखा होगा की बहुत से लोगो के (जिनके नए आधार कार्ड है) आधार कार्ड पर अब QR कोड आने लगे है। जिसमे आधार कार्ड धारक की जानकारी सुरक्षित रहती है। साथ में तुरंत स्कैन के जरिये आधार कार्ड एक्सेस किया जा सकता है। इसका गलत उपयोग भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे ही अब पैन कार्ड भी QR कोड के साथ आने वाले है। अब पुराने पैन कार्ड धारको का क्या होगा। क्या उनका पैन कार्ड रद्द हो जायेगा या फिर उनको नया पैन कार्ड बनवाना होगा। आइए जानते है।

पैन कार्ड QR कोड के साथ

कल सोमवार के दिन मौजूदा सरकार ने पैन कार्ड को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है। जिसमे पैन कार्ड सम्बंधित PAN 2.0 सुविधा को लागु किया है। जिसमे पैन कार्ड को डिजिटल किया जा रहा है। PAN 2.0 का मकसद पैन कार्ड को कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाना है। देश में 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगो का पैन कार्ड होता है। इन सबका पैन कार्ड सरकार फ्री में अपग्रेड किया जाने वाला है। जिसके लिए सरकार की तरफ से 1435 करोड़ ख़र्च वहन किया जायेगा।

पुराने पैन कार्ड धारको का क्या होगा ?

जिन लोगो के पास पैन कार्ड है उन सबका पैन कार्ड अपग्रेड होगा तो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सबको नया पैन कार्ड जो की QR कोड के साथ आएगा वो जारी किया जाएगा। देश में करोड़ो पैन कार्ड धारक है। सरकार की तरफ से इन सभी पैन कार्ड धारको को फ्री पैन कार्ड अपग्रेड की सुविधा दी जाएगी। फिर भी अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड अपग्रेड नहीं होता है तो पुराना पैन कार्ड रद्द नहीं होगा वो भी काम करेगा। पैन कार्ड को डिजिटिल रूप से त्वरित बनाने एवं पैन कार्ड समबन्धित फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार की तरफ से इस विकल्प को लागु किया जा रहा है।

नए पैन कार्ड के लिए क्या करना होगा

फ़िलहाल इसके संबंधत में कोई अपडेट नहीं है। लेकिन केंद्र सरकार के मुताबिक सरकार मुफ्त में पैन कार्ड को अपग्रेड करने वाली है तो पैन कार्ड धारको को कुछ करने की जरुरत नहीं होगी। जिन लोगो का पैन कार्ड है उनके पास अपग्रेडेड पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिये भेजा जा सकता है। सरकार इसके लिए 1435 करोड़ रु खर्च करने वाली है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments