जमई ने जमाई धौस,लियाकत ने दिखाया रौब

जमई ने जमाई धौस,लियाकत ने दिखाया रौब

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता अमीक जमाई और जानी-मानी पत्रकार और एंकर रुबिका लियाकत का एक टीवी डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर लाइव बहस के दौरान सपा नेता अमीक जमाई ने न्यूज18 की एंकर रुबिका लियाकत को खुलेआम धमकी दी।

सपा नेता अमीक जमाई ने कहा, "अगर हमारी पुलिस सत्ता में आती है, तो तुम जैसी एंकर उस पद पर बैठे नहीं रह सकती है। हम चाहते तो ऐसा ही होता।'' धमकी सुनने के बाद रुबिका लियाकत ने तुरंत उनकी खुली धमकी पर प्रतिक्रिया दी और उनसे कहा कि वे उनसे पंगा न लें। रुबिका लियाकत ने कहा, "ध्यान से सुनो, अपने परिवार की महिलाओं को इस तरह धमकाओ, लेकिन मुझे नहीं।"

एंकर रुबिका लियाकत बोलीं- मुझे डराने की कोशिश मत करो एंकर रुबिका लियाकत ने समाजवादी प्रवक्ता अमीक जमाई को चुप रहने को कहा, "मुझे डराने की कोशिश मत करो। मैं इस धरती की बेटी हूं और एक सशक्त महिला हूं। अपनी पसंद का कोई पुलिसवाला मेरे सामने लाओ। तुम्हारी गुंडागर्दी के दिन खत्म हो गए हैं। क्या मतलब है कि हमारा पुलिस वाला होता, तो वहां बैठ नहीं पाती, अपने घर की औरतों को बोलना ये सब, यहां नहीं चलेगा। अपनी घर की औरतों और मां-बहनों से इस लहजे में बात कीजिएगा, मुझसे ऐसे बात करने की जरूरत नहीं है। जानते नहीं, कौन हूं मैं, छेड़ना मत मुझको।''

रुबिका लियाकत ने जोर देकर कहा, "तुम नहीं जानते कि मैं कौन हूं। एक बार अखिलेश यादव को पता चल जाए तो वह तुम्हें फटकार लगाएंगे। पहले अपने घर की महिलाओं का सम्मान करना सीखो। वहां नहीं करते, कोई बात नहीं, वो आपका मामला है, लेकिन तुम यहां मेरा अपमान नहीं कर सकते। यहां मैं आप जैसे लोगों से इज्जत छीन कर लूंगी।''

रुबिका लियाकत ने इस वीडियो को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। रुबिका ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''अगर आप खुद के लिए खड़े नहीं होंगे, तो कोई भी आपके लिए खड़ा नहीं होगा। एक मजबूत महिला अपनी लड़ाई खुद लड़ती है। मुझे किसी मान्यता की जरूरत नहीं है। कोई भी यह सोचने की हिम्मत नहीं कर सकता-औरत ही तो है, क्या कर लेगी!'' रुबिका लियाकत का वीडियो वायरल, सपा नेता की हुई आलोचना एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''सपा प्रवक्ता अमीक जामेई लाइव टीवी पर रुबिका लियाकत को धमका रहे थे, लेकिन उन्हें ऐसा सबक सिखाया गया जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे। लाल टोपी आपकी लड़कियों और बेटियों के लिए रेड अलर्ट है। मैं फिर कहता हूं, लाल टोपी।''

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ''डराने-धमकाने का गजब उदाहरण, सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने लाइव टेलीविजन पर एंकर रुबिका लियाकत को खुलेआम धमकी देते हुए कहा, "अगर हमारे कंट्रोल में पुलिस होती, तो आप यहां नहीं बैठी होतीं"।



 

 

 

 

 


 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments