डोंगरगढ़ : पुलिस अधीक्ष मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी हरिचंद मंडावी पिता राम दयाल मंडावी, उम्र-24 साल, साकिन ग्राम-कल्याणपुर, थाना-डोंगरगढ़ को अवैध शराब बिक्री करते हुये कुल 20 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कुल मात्रा-3.600 बल्क लीटर किमती-2600 रूपये के साथ पकड़कर आरोपी के विरूद्ध धारा-34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया है। आरोपी आदतन है इसके पूर्व और आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत टोप्पो, चंद्राकांत सोनी, युगेन्द्र देशमुख एवं ओमप्रकाश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।
Comments