राजनांदगांव : विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के वनाँचल ग्राम-नादिया खुर्द, जोब चौकी निवासी दिलीप फरकुंडे के माताजी 113 वर्षीय श्रीमती लायनीबाई फरकुंडे का दिनांक 17.11.2024 को निधन हो गया था, जिनके आज दशगात्र एवं शोक कार्यक्रम में माननीय विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू जी शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए एवं शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट किए. इस शोक कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू , श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया, राजू सिन्हा कांग्रेस कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, सतीश पटेल पूर्व अध्यक्ष न.पं. छुरिया, मनोज सिन्हा पूर्व सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, रवि कुमार साहू संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, कुलदीप सेक्टर प्रभारी,शिवलाल फरकुंडे, अर्जुन फरकुंडे, शिमालाल फरकुंडे, पांडुरंग फरकुंडे, घनश्याम फरकुंडे, शिवराम फरकुंडे, दिलीप फरकुंडे एवं समस्त फरकुंडे परिवार तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।



Comments