सारागांव में रासेयो की सात दिवसिय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

सारागांव में रासेयो की सात दिवसिय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  निजी कचना ध्रुवा महाविद्यालय  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ  समीपस्थ ग्राम सारागांव में ब्लाक कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा की मुख्य आतिथ्य में हुआ। कचना ध्रुवा महाविद्यालय प्रबंध समिति  सदस्य तेजस्वी यादव की अध्यक्षता व ग्राम सरपंच गोकुल ध्रुव, उपसरपंच मोहन लाल देवांगन, ग्रामीण अध्यक्ष कुन्दन निर्मलकर, प्रताप दिवान,प्रेमलाल देवांगन,पूर्व सरपंच सालिकराम ठाकुर,उत्तम चंद्राकर,कुंजलाल यदु,हरि नायक एवं पंचों की उपस्थिति में, "मेरा युवा भारत के लिए युवा" विषय को लेकरआयोजित शिविर का मुख्य अतिथि मिश्रा ने रासेयो ध्वजारोहण कर  शुभारंभ किया।इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रेखराम कुर्रे ने बताया की युवा वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोगी बनाना है,जिसका प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा व समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना है।    लगभग 100 की संख्या में कॉलेज छात्र-छात्रओं ने  गाँव मे पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त भारत अभियान, शिक्षा ,स्वक्षता,व स्वास्थय जागरूकता के संबंध में रोचक नारे आदि से गांव में जनजागरूकता लाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिश्रा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे आचरण से ही व्यक्तित्व का निर्माण होगा।विद्यार्थियों में सामाजिकदायित्व,चेतना, स्वप्रेरित अनुशासन, के साथ श्रम के प्रति सम्मान भावना होगी तभी स्वयम सेवक का कर्तव्य निभा सकेंगे।वही तेजस्वी यादव ने महाविद्यालय संचालन में समाज की अहम भूमिका को बताते हुए उन पलों का साक्षात्कार कराया व कहा कि शिक्षा और समाज के समन्वय से ही राष्ट्र के विकास सम्भव है। , वहीं सहायक  कार्यक्रम अधिकारी तरुण निर्मलकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वयं सेवकों के नियमित दिनचर्या एवं क्रिया कलापों से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की। स्वयं सेवकों के द्वारा अतिथियों की स्वागत में, स्वागत गीत,नृत्य,एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की शिक्षाप्रद नारो से उत्साह का माहौल बना,एवं करतल ध्वनियो से सारा वातावरण गुंजायमान रहा।कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक विनोद यादव ने किया।  वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापिका,निर्मला यादव, पी के यादव, सुश्री आरती साहू सहित पूर्व रासेयो स्वयं सेवकों एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments