डोंगरगढ़ :वनांचल के ग्राम कुरेझर में वन विभाग में कार्यरत मजदूरों की बैठक रखी गई। उक्त बैठक में ग्राम कुरेझर, कौवापानी, कोलारकेघाट, गांधी नगर, बोरतलाव, रामजीटोला, बोदलाटोला, बैगाटोला, नेहरू नगर, चौकीटोला, छीदीजोब, पीपरखार, मांगिखुटा, भालूकोना, कुर्सीपार के मजदूरों ने वन विभाग द्वारा बकाया भुगतान को जल्द दिलाने की मांग रखी। बैठक में मजदूरों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बांस कूप क्रमांक 401 व लकड़ी बांस कूप क्रमांक 407 में काम करने वाले मजदूरों का बकाया राशि एवं सिर बोझ का पैसा सहित अन्य कार्यों का भुगतान आज पर्यंत तक विभाग द्वारा नहीं दिया गया, अगर जल्द ही वन विभाग द्वारा भुगतान नहीं दिया गया तो आंदोलन करने की बात मजदूरों ने कही है। इस दौरान कुंजीलाल मंडावी, रामचंद, आकाश, रमेश नेताम, सुरेश, राहुल नंदेश्वर, छोटेलाल मंडावी, बैसाखूराम, लिखन लाल, मोहनराम, ललित, रामचंद्र, राजेश, अमर, शिवलाल, छबिलाल, गिरधारी, बिसाहू सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments