अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने इवेंट में हटाया बच्चन सरनेम

अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने इवेंट में हटाया बच्चन सरनेम

बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया वायरल पोस्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से बच्चन सरनेम को हटा दिया है। हालांकि ये पूरी तरह सच नहीं है। आइये जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई।

दुबई में कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंची थीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय हाल ही में दुबई में आयोजित कार्यक्रम वूमन इस्टेब्लिशमेंट कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थीं। इस प्रोग्राम में शामिल होने पर ऐश्वर्या राय की स्पीच भी हुई। ऐश्वर्या राय जब स्टेज पर आईं तो उनके नाम में केवल 'ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल स्टार' लिखा हुआ था। लेकिन ये भी माना जा रहा है कि ये एक महिला सशक्तिकरण का प्रोग्राम था। जिसके चलते केवल ऐश्वर्या का नाम यहां लिखा गया हो। इस वीडियो के अलावा कहीं भी ऐश्वर्या ने अभिषेक का नाम नहीं हटाया है। ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम पर अभी भी एआरबी है। जिसका मतलब है ऐश्वर्या राय बच्चन। ऐश्वर्या इंस्टाग्राम पर केवल अपने पति को फॉलो करती हैं। 

भ्रमित हैं तलाक के दावे?

बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आ रही हैं। कई खबरों में ये भी दावा किया गया कि अभिषेक की जिंदगी में एक और एक्ट्रेस के आने के बाद से दोनों में अनबन है। वहीं कुछ दावों में ये कहा गया कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन के बीच खटपट है। हालांकि अभी तक दावों में कोई ठोस दम नहीं दिखा है। अभिषेक-ऐश्वर्या और उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments