आदिवासी बालिका कु. प्राची पोर्ते का  68वीं राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 

आदिवासी बालिका कु. प्राची पोर्ते का  68वीं राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 

 

बालोद :  आदिवासी विकासखंड की आदिवासी बालिका कु. प्राची पोर्ते पिता नरेश पोर्ते का चयन 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 दिसंबर 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में आयोजित होगी। रानी दुर्गावती फुटबॉल क्लब के सचिव चंद्रशेखर पवार ने बताया कु.प्राची 2022 से फुटबॉल का अभ्यास कर रही है और अब तक इसने 03 राज्य स्तरीय और एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है ।

प्राची इस वर्ष आयु समूह 17वर्ष में ट्रायल देकर राज्यस्तरीय फुटबाल के लिए चयनित हुई। सरगुजा में हुए राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल जो कि जम्मू में आयोजित होगी। प्राची प्रतिदिन 3घण्टे मेहनत करती है। प्राची के नेशनल में चयन होने पर  खेल अधिकारी पूजा बंसल, डीईओ पीसी मरकले, किशोर मेहरा डीएसऒ,सपन जेना, जयसिंह भारद्वाज बीईओ, मंजुला यदु बीएस ओ, श्रीमती विनिता सैनी संस्था प्राचार्य, अहिल्याबाई रावटे सरपंच चिखली, अनिल मिश्रा, रामाधार साहु , चन्द्रकला साहु, संस्था के समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments