छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व नांदगांव के अकरम को डॉक्टर की मानक उपाधि

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व नांदगांव के अकरम को डॉक्टर की मानक उपाधि

राजनांदगांव  :  छत्तीसगढ़ के डॉ. रमन सरकार के समय मंत्री का दर्जा प्राप्त राजनांदगांव के लाडले सपूत अकरम कुरैशी को समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर की उपाधि मिली है। इस बहुत बड़े उपलब्धि से राजनंदगांव की जनता गौरवान्वित हुई है। सर्वधर्म समभाव के आदर्श पर चलने वाले जनाब कुरेशी को जितना विशिष्ट सम्मान मिला है। वे उतने ही सरल व्यक्तित्व की धनी हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री और वर्तमान में मोर्चा के बस्तर संभाग प्रभारी तथा छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी को डिस्प्रिन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा भिलाई कांवोकेशन समाज कल्याण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से काम करने के लिए डॉक्टर ऑफ ह्यूमन एंड सोशल सर्विस के क्षेत्र में डॉक्टर की मानक से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए जनाब कुरैशी ने यूनिवर्सिटी को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है।

जानकारी के अनुसार मोहम्मद अकरम कुरैशी को डेस्प्रिंग इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा भिलाई कांवोकेशन में समाज कल्याण एवं समाज सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए डॉक्टर ऑफ ह्यूमन एन्ड सोशल सर्विस के क्षेत्र में डॉक्टर कि मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी मुख्यतः यूनाइटेड स्टेंट्स ऑफ अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्ट अफ्रीका एवं भारत में भी मुख्य है। यह यूनिवर्सिटी को नीति आयोग भारत सरकार, दिल्ली सरकार, एम.एस.एम.इ भारत सरकार, आई.एस.ओ सर्टिफाइड एवं अन्य संस्थान से मान्यता प्राप्त है। कुरैशी छत्तीसगढ़ में पहले राजनितिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति है। और वही विश्व में 12 वां स्थान जिन्हे यह उपाधि दी गयी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments