नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में ऑफिसर की नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए एनटीपीसी लिमिटेड ने असिस्टेंट ऑफिसर (सेफ्टी) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए कुल 50 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एनटीपीसी के इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो 10 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनटीपीसी में कौन कर सकता है आवेदन
जो कोई भी उम्मीदवार एनटीपीसी के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, प्रोडक्शन, केमिकल, कंस्ट्रक्शन या इंस्ट्रूमेंटेशन में रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री होने के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
एनटीपीसी में आवेदन करने की आयुसीमा
एनटीपीसी लिमिटेड में जो कोई भी इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए.



Comments