परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छुरा ब्लॉक पत्रकार संगठन का चुनाव स्थानीय विश्राम गृह में रखा गया था, क्षेत्र के बीस पत्रकार साथी उपस्थित थे, अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार नरेंद्र तिवारी, यशवंत यादव, देवसिंह रात्रे थे,तीन दावेदार होने के कारण मतदान प्रक्रिया के तहत मतदान किया गया नरेंद्र तिवारी को चौदह मत मिला, एक को पांच मत एवं एक को एक मत मिला, नरेंद्र तिवारी को बहुमत के अधार पर अध्यक्ष बनाया गया। वहीं संरक्षक अशोक दीक्षित, दिलीप बघेल, सलाहकार अब्दुल समद खान रिजवी, संतोष जैन,उपाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, कुलेश्वर सिन्हा, महासचिव परमेश्वर यादव, सचिव तेज राम ध्रुव, कोषाध्यक्ष प्रकाश यादव ईमरान मेमन, सह सचिव अविनाश पाण्डेय, कुमारी यामिनी चन्द्राकर, मिडिया प्रभारी विकास ध्रुव, किशन सिन्हा, कार्यकारणी सदस्य यशवंत यादव, परस सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, उज्वल जैन, भूपेंद्र गिरी गोस्वामी, देवसिंह रात्रे, मानसिंह निषाद, मेष नंदन पाण्डेय , भूपेंद्र सिन्हा को मनोनीत किया गया।



Comments