किस-किस ने देखी और दिखाई द साबरमती रिपोर्ट,राष्ट्रीय महासचिव ने मांगी जानकारी

किस-किस ने देखी और दिखाई द साबरमती रिपोर्ट,राष्ट्रीय महासचिव ने मांगी जानकारी

भोपाल :  गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार न होने से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नाराज है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से जानकारी मांगी है कि किन नेताओं ने फिल्म देखी और अन्य लोगों को दिखाई है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस फिल्म की प्रशंसा कर लोगों से इसे देखने की अपील की थी। इसके बाद भाजपा ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से फिल्म देखने और लोगों को दिखाने का निर्देश दिया था।

पीएम ने की थी तारीफ

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि बिल्कुल सही। यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी केवल कुछ समय के लिए ही कायम रहती है। अंत में, फैक्ट्स सामने आ जाते हैं।

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री गई थी फिल्म

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले इसको राज्य में टैक्स फ्री किया और बाद में कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म भी देखी। उनके साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी थे। इनके अलावा मध्य प्रदेश में बहुत कम ऐसे नेता हैं, जिन्होंने फिल्म के प्रचार-प्रसार में रुचि दिखाई हो।

तरुण चुग ने फिल्म देखने, दिखाने की जानकारी के अलावा यह भी पूछा है कि फिल्म देखकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो और संदेश किन लोगों ने अपडेट किया। इस पत्र के बाद संगठन को जवाब देने में पसीना छूट रहा है, क्योंकि जिस फिल्म के प्रचार- प्रसार के लिए स्वयं पीएम मोदी ने अपील की हो, उसे भी नेताओं ने गंभीरता से नहीं लिया।

कुछ शहरों में दिखाई गई फिल्म

हालांकि, कुछ शहरों में भाजपा नेताओं ने यह फिल्म दिखाई। इंदौर में भाजपा और हिंद रक्षक संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म दिखाई। पार्टी संगठन ने सभी बड़े नेताओं के और अन्य प्लेटफॉर्म की भी पड़ताल करवाई कि उन्होंने इन निर्देश के बाद द साबरमती रिपोर्ट के प्रचार-प्रसार में क्या योगदान किया।

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म सच्चाई को सामने लाती है। मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं ने बढ़-चढ़कर इसके प्रचार-प्रसार का काम किया है। बड़े शहरों में भी यह क्रम चल रहा है।

भगवान दास सबनानी, महामंत्री, मध्य प्रदेश भाजपा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments