उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार के साथ-साथ पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठा रहा है। इसी क्रम में हिंसा के जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक वीडियो संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का भी है। जो अब लोगों के साथ-साथ राजनीति के बाजार में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में डिप्टी एसपी कहते नजर आ रहे है कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है और पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए हैं। पुलिसकर्मियों के भी बच्चे और परिवार हैं। जिसके बाद वह सवाल करते हैं कि क्या हमारा यानी पुलिसकर्मियों का परिवार नहीं है? संभल में 4 से 6 घंटे क्या हालात रहे, पहले उसे देखना चाहिए।
पहले भी चर्चा में रहे डिप्टी एसपी अनुज चौधरी
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी अनुज चौधरी उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ाते हुए कई मेडल जीते थे।
जानें कौन हैं संभल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ?
मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले संभल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी पुलिस फोर्स में मजबूत कद काठी, बॉडी फिटनेस के साथ-साथ अपने बेधड़क अंदाज से भी जाने-जाते हैं। यहीं नहीं अनुज चौधरी साल 1997 से 2014 तक कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे है। इन्होंने साल 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल और एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे। जिसेके बाद अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए और साल 2012 में वह डिप्टी एसपी बनाए गए। अनुज चौधरी जब रामपुर में तैनात थे, तो उनकी सपा नेता आजम खान के साथ बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। उस दौरान भी अनुज चौधरी चर्चाओं में रहे थे।
हिंसा के बीच पैर में लगी थी गोली
हाल ही में संभल में हुई हिंसा के दौरान अनुज चौधरी के पैर पर गोली लगी थी। जब वह उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश कर रहे थे, तभी अराजक तत्वों ने उनको निशाने पर ले लिया था और उनके पैर में गोली मार दी थी।
Comments