शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम अवध प्रताप ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। इस दौरान दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ली है।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे। साथ ही दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद ओझा ने कहा कि वह राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में चुनने की बात कही जाए तो वह शिक्षा को ही चुनेंगे। राजनीति में आने का मतलब है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च विकास करेंगे। मालूम को हि अवध ओझा के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं। उन्हें ओझा सर के नाम से जाना जाता है।
Comments