परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में श्रीमती तोकेश्वरी मांझी जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरा,खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष छुरा, रिंकू सचदेव नगर पंचायत उपाध्यक्ष छुरा, अनीता सिन्हा अध्यक्ष, भोलेशंकर जायसवाल सभापति, सलीम मेमन, मीना चंद्राकर पार्षद, रजनी लहरे पार्षद, पत्रकार परमेश्वर राजपूत,मान सिंह निषाद,रामेश्वर साहू, संतोष ध्रुव पालक,मंच पर उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं सभी अतिथियों ने अपना उद्बबोधन देते हुए सभा को संबोधित कर कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। जिसके बाद पुजा अर्चना कर वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत की गई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे देखकर तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गुंज उठा।
कार्यक्रम का सिलसिला दिनभर जारी रहा, वहीं इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के के साहू, श्रीमती चंद्रवती सिन्हा,भूपत कुमार कन्नौजे,सीमा सिंह, लारेन्स महिलाने,रेखा प्रधान, मधुबाला साहू, चंद्रप्रभा सेन,हुमेश्वरी ठाकुर,नेहा जायसवाल, पूर्णिमा देवी ध्रुव, युवराज कंवर, नागेन्द्र देवांगन,लोकेन्द्र साह, हेमंत वर्मा, मोहन ध्रुव,डोमेश्वर ध्रुव के साथ स्कुल स्टाफ, पालकगण के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments