बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच CM ममता ने PM मोदी से की ये बड़ी मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच CM ममता ने PM मोदी से की ये बड़ी मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ी मांग की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना को बांग्लादेश में तैनात करने की भी मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर दखल दें ताकि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके. इस्कॉन में 3 हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी की खबर  के बीच ममता बनर्जी की मांग की आई हैं. अगस्त में छात्रों के आंदोलन के बाद शेख हसीना सरकार गिर गई, जो अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शासन चलाता है.

ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में अपने भाषण में कहा कि हमारे परिवार, संपत्ति और प्रियजन बांग्लादेश में हैं, इसलिए सरकार जो भी कदम उठाती है उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन धार्मिक आधार पर होने वाले जुल्म का दुनिया में कहीं भी विरोध करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने इस्कॉन कोलकाता के प्रमुख से बातचीत की है और उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में भारतीयों पर हमला होता है तो हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा इस मामले को भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र तक ले जा सकती है.

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी दूसरे के आंतरिक मामले में दखल की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन हमारी सरकार बांग्लादेशियों की मदद करती है, बचाती है और उनका इलाज करती है जब भी वे सीमा पर पकड़े जाते हैं या यहां मुसीबत में होते हैं.

हाल ही में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से बातचीत की थी. इस दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की थी, और उन्होंने संसद को इस बारे में भी बताया था.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments