कान्हा किसली होटल के कमरे और जंगल सफारी के नाम पर फ्रॉड

कान्हा किसली होटल के कमरे और जंगल सफारी के नाम पर फ्रॉड

 

भिलाई:  भिलाई स्मृति नगर निवासी प्रभात कुमार तिवारी सेवानिवृत्त महाप्रबंधक ,भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा 26नवंबर को 20000रूम बुक करने और 9500कान्हा में जंगल सफारी बुक करने के नाम पर मनोज कुमार पांडे,जनरल मैनेजर ,रत्नप्रिया रिसॉर्ट एवं होटल इंदौर रोड,उज्जैन द्वारा फोन पे पर hdfc bank, Hdfc bank TARIYOW KOPAGANJ 275105 

Mobile number-9005003984 

Branch name----KOPAGANJ

उत्तर प्रदेश के अपने खाता नंबर पर मंगवाया लिया गया,जब तिवारी परिवार कान्हा के लिए निकले तो मनोज कुमार पांडे द्वारा ना ही फोन उठाया गया न ही कोई रिप्लाई दिया गया,तब उन्हें अंदेशा हुआ कि फ्रॉड हुआ है,तिवारी परिवार द्वारा कान्हा ट्रेसर,कान्हा किसली पर कॉल करने पर बताया गया कि अब मनोज पांडे उनके यहां काम नहीं करता है,डिटेल्स निकलने पर पता चला कि मनोज कुमार पांडे वर्तमान में उज्जैन में रत्नप्रिया रिसॉर्ट एवं होटल में मैनेजर के पद पर काम कर रहा,जब पाण्डेय को पता चला कि उसकी इंक्वायरी हो रही है तो व्हाट्सएप पर कहने लगा कि उसकी मां को कैंसर है,और कुछ समय दे पैसा पटाने के लिए।

 प्रभात कुमार तिवारी ने इसकी रिपोर्ट भिलाई साइबर सेल में 2.12.24 को किया,सभी से अनुरोध है कि इस तरह के फ्रॉड से बचे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments