रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हो गया है। वे 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत ही खास होने वाला है। इसकी वजह है, उन्होंने रात रुकने के लिए जिस जगह का चुनाव किया है, वह नक्सलियों का गढ़ है। मार्च 2025 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की ओर सरकार का यह बहुत ही बड़ा कदम है। इससे राज्य के तंत्र में तो भरोसा बढ़ेगा ही, इसके साथ ही नक्सलियों का मनोबल टूटेगा।
बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को आएंगे। वह 13 दिसंबर की रात बस्तर के जगदलपुर में ही बिताएंगे। इस दौराव वह राज्य में नक्सल ऑपरेशन की जानकारी भी लेंगे। अमित शाह बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। इसके बाद 14 नवंबर की शाम वह दिल्ली लौट जाएंगे।
खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित
अमित शाह बस्तर ओलिंपिक में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। सरकार ने बस्तर के युवाओं को स्पोर्ट्स एक्टिविटी से जोड़ने के लिए इसकी शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि वह रायपुर में पुलिस के कार्यक्रम शिरकत करेंगे। इसके बाद बस्तर जाएंगे।
Comments