राजनांदगांव : मोहला-मानपुर-अ. चौकी कलेक्टर तुलिका। प्रजापति के निर्देशन में आधार क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद से आए सहायक प्रबंधक आशीष कुमार ने जिले के सभी आधार संचालकों की बैठक एवं प्रशिक्षण के माध्यम से आधार संबंधी महत्वपूणं जानकारी साझा की एवं नए नियमों पर जोर दिया गया। उन्होंने बैठक में आधार कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और नए नियम साझा किए गए
आशोष कुमार ने बताया कि अब जिले का नाम मोहला-मानपुर-अं. चौकी आधार पोर्टल पर अद्यतन कर दिया गया हालांकि नागरिकों के आधार में अभी भी अविभाजित जिला राजनांदगाव का नाम दर्ज है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने पहले माता-पिता को अपना आधार अपडेट कराना अनिवार्य है। बैठक में ईं-जिला प्रबंधक, जिले के सभी आधार संचालक उपस्थित रहे।

Comments