गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :बलोदाबाजार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार अवस्थी के निर्देशानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी कसडोल डॉ. रविशंकर अजगल्ले के मार्गदर्शन में 3 दिसंबर को जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत कार्यशाला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विश्व एड्स दिवस 2024 का थीम "अपने अधिकारों को समझिए और अपने लिए सही रास्ता चुनिए " के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एड्स फैलने के कारण बचाव एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों के साथ बिना भेदभाव के सामान्य जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी । टीबी के लक्षण उपाय एवं रोकथाम के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई गई । साथ ही एड्स जागरूकता के संबंध में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क कसडोल से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चंद्रकांत कुर्रे एवं आईसीटीसी परामर्शदाता धनेश्वर पटे, MLT राजेश कुमार देवांगन, STS रामगोपाल साहू, MLT वीरेंद्र कुमार बंजारे , टीवी मितान हरिशंकर वर्मा एवं नरेंद्र कुर्रे उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से सहायक प्राध्यापक खगेश्वर पटेल ,वकील सोनी,विलेज कुमार लहरे, डॉ. दिनेश कुमार,क्रीडा सहायक तोरण लाल साहू,सहायक प्राध्यापक के के बर्मन, अभिषेक सोनी ,आशीष जायसवाल ,राकेश कुमार एवं समस्त छात्र -छात्राएँ सभी उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम का संचालनके के बर्मन सर द्वारा किया गया

Comments