ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजार में बढ़ी भीड़ ,ठंड ने बढ़ाई गर्म कपड़ों की मांग, आसमान में छाए बादल

ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजार में बढ़ी भीड़ ,ठंड ने बढ़ाई गर्म कपड़ों की मांग, आसमान में छाए बादल

राजनांदगांव  : नवंबर के आखिरी और दिसंबर माह के शुरूआती दिनों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठिठुरन बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। शहर के अलग-अलग स्थानों में लगे गर्म कपड़ों की दुकानों में लोग शाल, स्वेटर, जैकेट समेत अन्य गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए पहुंचने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में बने फेंगल तूफान का असर राजनांदगांव जिले में भी देखने को मिल रहा है। तूफान की वजह से आसमान में बदली छाई हुई है। इस वजह से अधिकम तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का भी अहसास होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह और देर शाम के वक्त में ठंडी हवाएं चल रही है। धीरे-धीरे ठिठुरन बढ़ती जा रही है। ठंड की दस्तक के साथ लोगों के दिनचर्या पर भी असर दिखने लगा है। उधर तिब्बत शरणार्थियों की पारंपरिक सालाना दुकानों में ग्राहकी बढ़ रही है। ठंड की शुरूआत के साथ गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। म्युनिसिपल स्कूल के सामने स्थानीय फ्लाई ओवर के नीचे तिब्बती समुदाय के लोगों ने गर्म कपड़ों का बाजार जमा लिया है। इस साल मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जाहिर की है। नवंबर के शुरूआत होते ही पारा में गिरावट दर्ज की गई थी। इधर दिसंबर के शुरूआत और बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के असर से भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद सर्द हवाओं ने लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराया। पिछले कुछ सालों से अक्टूबर-नवंबर के बजाय दिसंबर में ही ठंड ने अपना असर दिखाया, लेकिन इस साल स्थिति अलग है। इस बीच ऊनी कपड़ों की खरीददारी बढ़ी है। उच्च किस्म के गर्म कपड़ों के दाम में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद लिए तिब्बती ऊनी कारोबारियों ने शहर में अपना अस्थाई ठिकाना बना लिया है।

 फुटपाथ में भी सजने लगी दुकानें

शहर के फुटपाथों में भी गर्म कपड़ों के कारोबारी अस्थाई रूप से दुकान सजा लिए हैं, जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदी करने भी पहुंच रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में ठंड का असर बढ़ने से गर्म कपड़ों की खरीदी बढ़ सकती है। इधर आसमान में बादल छाए रहने और मौसम में गिरावट के चलते शहर में लगातार फुटपाथ पर गर्म कपड़ों का कारोबार का चलन बढ़ा है। ऐसे में आम लोग सस्ते एवं टिकाउ गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए फुटपाथ में ही नजर आते हैं। शहर के प्रतिष्ठित दुकानों की तुलना में फुटपाथ के कपड़ों के दाम सस्ते होते हैं। बाहरी राज्यों के लोग यहां जनवरी-फरवरी तक गर्म कपड़ों का व्यापार कर मुनाफा कमाते हैं। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। ऐसे में व्यापारियों ने गर्म कपड़ों के व्यापार में लाखों रुपए निवेश किए हैं। शहर में दोपहर से शाम तक गर्म कपड़ों का व्यापार फुटपाथ पर करते देखा जा सकता है। आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की खरीददारी के दुकानों में जमघट लगने का अनुमान है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments