राजनांदगांव, 4 दिसंबर : शहर के रहने वाले पुखराज छाजेड़ (जैन) का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने देवानंद जैन स्कूल में लंबे समय तक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। वे गौतमचंद जैन, विजय जैन तथ पूर्व महापौर अजीत जैन के पिता थे। स्व. पुखराज जैन अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।

Comments