डौंडीलोहारा : नगर के संजयनगर में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा में विश्व एड्स दिवस विश्व जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में मनाया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य प्रदीप कुमार मेश्राम के द्वारा एड्स के संक्रमण और बचाव के उपायों पर जानकारी प्रदान किया गया।स्कूली बच्चों के द्वारा रैली व नुक्कड़ नाटक का मंचन नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर किया गया। रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक सौरभ शर्मा ने बतलाया कि एड्स कोई छूने से होने वाली बीमारी नहीं है हमारी लापरवाही व नादानी के कारण होने वाली बीमारी है इसके बचाव के लिए हम सभी को एक जुट होकर सबको जागरूक करना होगा तभी हम छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे विश्व से एड्स को मिटा सकते है। जागरूकता रैली बस स्टैंड से होते हुए, विवेकानंद चौक, तिरंगा चौक होकर विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में सुंदर रंगोली व निबंध का लेखन किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता रामसहाय देशमुख, दुकालुराम साहू, वीरेंद्र भंडारी,अविनाश कुमार साहू, एनुका सार्वा,हेमंत साहू, लवण साहू, छाया नंदा,रीना मंडल,पुष्पा कटेंद्र,संगीता वैदे, तेजेश्वरी साहू, रवीन्द्रनाथ योगी,सूर्योदय मानिकपुरी, डामन देशमुख, भारती साहू,गिरीश साहू सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

Comments