रा.से. यो. स्वयं सेवको ने स्वच्छता के लिए कर रहे जागरूक

रा.से. यो. स्वयं सेवको ने स्वच्छता के लिए कर रहे जागरूक

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी इकाई द्वारा संचालित सप्त दिवसीय विशेष शिविर मेरा युवा भारत थीम पर पलारी ब्लॉक के ग्राम सर्रा में 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित है शिविर के माध्यम से महाविद्यालय के 60 स्वयं सेवकों ने प्रतिदिन प्रभात फेरी कर गांव के बोरिंग कुआ,नाली, तालाब पचरी व गाव की गलियों की साफ सफाई कर स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे है। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरणादाई नाटक के माध्यम से अलग अलग थीम पर नशा, स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे है। पांचवा दिवस के बौध्दिक परिचर्चा में मुख्यअतिथि,मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित नायक अध्यक्षता सरपंच बीरेंद्र वर्मा विशिष्ठ अतिथि सचिव सुरेश कुमार साहू प्राध्यापक तुलसी पैकरा सिविल इंजिनियर अनिलकांत कुर्रे सेवक वर्मा कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र खरे वरिष्ठ स्वयं सेवक व महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि पिंटू वर्मा ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित नायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए जरूरी है कि उन्हें बेहतर विकल्पों की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें प्रतिभाशाली होते हैं। जरूरत इस बात कि रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उस दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। महाविद्यालय की शिक्षा को ग्रहण तो करते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि आगे चलकर उन्हें क्या बनाना है। इसके लिए आवश्यक है कि पहले सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है इसकी जानकारी होनी चाहिए।उक्त अवसर प्राध्यापक इसज्ञा मेश्राम सोनम यादव सुमन साहू प्रियंका वर्मा इशा पाठक वरिष्ठ स्वयं सेवक टिकेश्वर, माधुरी, उर्वशी, आरती देविका पूजा दीप्ति शिविर नायक गैदराम धीवर शिविर नायिका अन्नपूर्णा कन्नौज एवं रासेयो के स्वयं सेवक मनीषा, हेनुका, साहिल, सुरेंद्र, आलोक, योगेश, सुंदरम ग्रुप अन्नपूर्णा , नवीन, माधुरी, आमनी, संजना , किरण, रिहान, त्रिपानी, रोहित, लोकेश, वर्षा, मधुरम ग्रुप ममता, शैलेन्द्र, संजना गायत्री, मधु, , विजय, किरण वर्मा, विकास, सुरेंद्र, हेमकुमार, हेनुका , एवं रा. से. यो. के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments