महाराष्ट्र CM का शपथ ग्रहण आज: फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे

महाराष्ट्र CM का शपथ ग्रहण आज: फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे

महाराष्ट्र  : महाराष्ट्र में आज नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी होने जा रही है। महाविजय के 12 दिन बाद आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में भव्य शपथ समारोह होगा जिसे यादगार बनाने के लिए आजाद मैदान के बाहर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के झंडों और होर्डिंग से सड़कें पटी हुई है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 70 वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा 400 से ज्यादा साधु संतों को भी शपथ समारोह में बुलाया गया है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए 40 हजार के ज्यादा लोग आजाद मैदान पहुंच सकते हैं।

 आज सिर्फ CM और दोनों डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे यानि आज सिर्फ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही शपथ लेंगे। इनके अलावा कोई भी मंत्री आज शपथ नहीं लेगा। सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण 12 दिसंबर को होगा यानि फडणवीस कैबिनेट का विस्तार 12 दिसंबर को होगा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments