हादसों ने छीन लिए भारत के 2 होनहार… IIT की सुरभि और IPS हर्षवर्धन

हादसों ने छीन लिए भारत के 2 होनहार… IIT की सुरभि और IPS हर्षवर्धन

 


दिल्ली :  इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया ,गुजरात के सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े स्थल लोथल में रिसर्च के लिए पहुंची IIT दिल्ली की छात्रा सुरभि और कर्नाटक में सड़क हादसे में मारे गए IPS अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की मौत से पूरा देश हतभ्रम है lपिछले एक सप्ताह में देश में हुए 2 हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया l पहले गुजरात के लोथल में शोध कार्य के दौरान हुए हादसे में  IIT दिल्ली की शोध छात्रा सुरभी वर्मा की मौत हो गयी l  वहीं दूसरी घटना में कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गयी l इन दो हादसे ने देश से 2 होनहार को छीन लिया l इन दोनों की आजीविका शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई l

सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े स्थल लोथल में हुई सुरभि की मौत गुजरात के लोथल पुरातात्विक स्थल के पास बुधवार सुबह शोध के लिए गड्ढे में उतरी आईआईटी दिल्ली की छात्रा सुरभि वर्मा की मिट्टी धंसने से मौत हो गई थी और तीन अन्य इस मामले में घायल हो गए थे l जानकारी में आया कि यह हादसा उस समय हुआ था जब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा (23) और अन्य अहमदाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता स्थल पर शोध कार्य के लिए पहुंचे थे चार शोधार्थियों का एक दल अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए हड़प्पा बंदरगाह शहर लोथल पुरातात्विक स्थल के पास पहुंचा था l बताया गया कि चार शोधार्थियों में से दो आईआईटी दिल्ली से और इतने ही आईआईटी गांधीनगर से थे l

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी मिली है कि चारों शोध संबंधी उद्देश्य के लिए खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे के अंदर उतरे, लेकिन उसी दौरान गड्ढे की दीवार ढह गई और वे मिट्टी के ढेर के नीचे दब आईआईटी दिल्ली की एक शोधकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान सुरभि वर्मा के रूप में हुई. तीन अन्य को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या तय मानकों का पालन किया गया था या नहीं ?

गुजरात पुलिस कर रही है सुरभि की मौत की जांच

गुजरात पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े स्थल लोथल के पास 27 नवंबर को जब मिट्टी धंस जाने से आईआईटी दिल्ली की एक पीएचडी छात्रा की मौत हो गयी थी, तब क्या मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन किया गया था ?

आईपीएस हर्षवर्धन सिंह की हुई कार हादसे में मौत 

पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS की मौत से सदमे में है देश हर्षवर्धन सिंह एक होनहार लड़का था पढ़ाई में हमेशा अब्बल रहा और अपनी कड़ी मेहनत से आईपीएस बना लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, हर्षवर्धन सिंह की मैसूर में ट्रेनिंग हुई थी l इसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग कर्नाटक के हिसाल में मिली थी l यहां उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई थी l रविवार को वह कार से हिसाल जा रहे थे , 10 किलोमीटर का सफर बाकी था. इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया l जानकारी के मुताबिक, कार का टायर फट गया था, जिससे कार अनियंत्रित हो गई थी और घटना हो गई,हर्षवर्धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी l और कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया l

 नौकरी छोड़ IPS बने थे हर्षवर्धन सिंह

खबर के अनुसार हर्षवर्धन दो नौकरी से इस्तीफा देने के बाद IPS में उनका सिलेक्शन हुआ था. हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश में SDM हैं. छोटे भाई आनंदवर्धन IIT इंजीनियर हैं. वह भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं l

बिहार में हुआ हर्षवर्धन का अंतिम संस्कार
आईपीएस हर्षवर्धन सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार की अहले सुबह पहुंचने पर गांव के लोगो के अलावा पूरे जिले के सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए.कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार, सहरसा एसपी हिमांशु, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सहरसा जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मंगलवार की सुबह तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर जब फतेहपुर स्थित घर पर पहुंचा तो परिवार और इलाके के लोग गम में डूब गए l इन दोनों घटनाओं को लेकर देश का हर व्यक्ति हतभ्रम हैं l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments