परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में एक्सिस बैंक द्वारा स्प्लैश आर्ट के अंतर्गत 7 से 10 एवम् 11 से 14 वर्ष के बच्चों के बीच चित्रकला एवं शुद्धलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 7 से 10 वर्ष कैटेगरी में चित्रकला के क्षेत्र में मेघा देवांगन प्रथम, पूर्वी साहू द्वितीय एवम् कुमकुम वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा शुद्धलेखन के क्षेत्र में मान्यता मेहता प्रथम, प्रेरणा त्रिपाठी द्वितीय एवं अनिरुद्ध निर्मलकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
11 से 14 वर्ष कैटेगरी में चित्रकला के क्षेत्र में हंसिका सांडे प्रथम, अदिति निर्मलकर द्वितीय एवम् चेतना धीवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा शुद्धलेखन के क्षेत्र में प्रयाग कंसारी प्रथम, फलक अंजुम खान द्वितीय एवम् हिमानी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन बैंक इंचार्जों एवं विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा के तत्वाधान में किया गया l
प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र छात्राओं को अतिथियों एवं विद्यालय प्राचार्य के हाथों प्रशस्ति पत्र व मेडल दे कर सम्मानित किया गया l

Comments