दिवंगत शिक्षको के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ

दिवंगत शिक्षको के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ

राजनांदगांव  : प्रदेश के दिवंगत शिक्षा कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने का रास्ता अब बिल्कुल साफ नजर आने लगा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान उनके आंदोलन को भाजपा ने समर्थन दिया था दिवंगत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पार्टी की नैतिकता को ध्यान में रखते हुए दिवंगत शिक्षक पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की सिफारिश की है जो की स्वागत योग्य है साय सरकार से उम्मीद बढ़ गई है कि वे अनुकंपा की नियुक्ति दिलाने और विलंब नहीं करेंगे।

दिवंगत पंचायत शिक्षक (शिक्षाकर्मी)  की प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे के नेतृत्व में अनुकंपा संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमारी ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष मंगेश आर्य, पद्मनी चंदेल और भी अन्य सदस्य गण अनुकंपा पीड़ित परिवार ने बीजेपी राजनांदगांव के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव जी से मुलाकात करके अनुकंपा नियुक्ति के लिए अपने संघ का आवेदन सौंपे ओर माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके हमारी अनुकंपा नियुक्ति निराकरण योग्यता अनुसार जल्द आदेश जारी करने के लिए निवेदन किए पीड़ित परिवार ने चर्चा के दौरान बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में माधुरी  मृगे के नेतृत्व में पीड़ित परिवार बूढ़ा तालाब रायपुर में 307 दिन आंदोलन किये और इस आंदोलन के दौरान बीजेपी सरकार हमारे आंदोलन में आकर समर्थन दिए थे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव जी ने आश्वासन दिए हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करेंगे जल्द योग्यता अनुसार आदेश करने की मांग करेंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments