पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' का क्रेज जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन पूरे कर लिए हैं और इसने पहले ही 'पुष्पा' के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। अब 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया। शनिवार रात को सक्सेस मीट में मेकर्स ने खुद ये खुशखबरी दी थी। वहीं ये फिल्म भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में लगी हुई है।

पुष्पा 2 ने तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

सैकनिल्क के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने शनिवार, तीसरे दिन शानदार कारोबार किया है। सुकुमार निर्देशित इस फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है। 'पुष्पा 2' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन से 73.5 करोड़ रुपए, उसके बाद तेलुगु वर्जन से 31.5 करोड़ रुपए और तमिल वर्जन से 7.5 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 383.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन 'पुष्पा 2' ने 93.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

पुष्पा 2 ने 500 करोड़ का किया आंकड़ा पार

'पुष्पा 2: द रूल' की प्रोडक्शन कंपनी माइथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए खुशखबरी दी है कि 'पुष्पा 2' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।

'पुष्पा 2: द रूल' के तीसरे दिन सिनेमाघरों में रही इतनी ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 37.81%
  • दोपहर के शो: 61.59%
  • शाम के शो: 73.59%
  • रात के शो: 82.87%

पुष्पा 3 पर अपडेट

'पुष्पा 2' के बाद अब लोगों के बीच 'पुष्पा 3' की रिलीज को लेकर चर्चा हो रही है। इस नए पार्ट की घोषणा मेकर्स ने फिल्म के अंत में की थी। फिल्म का नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' होगा। अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स ने अभी तक फिल्म के शेड्यूल और कलाकारों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments