चाय बेचने वाले का बेटा बना अफसर : गरीबी में बीता बचपन, पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए जैसलमेर के इस अफसर की कहानी

चाय बेचने वाले का बेटा बना अफसर : गरीबी में बीता बचपन, पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए जैसलमेर के इस अफसर की कहानी

साहिर लुधियानवी की एक पंक्ति है, “हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।” ये पंक्ति जैसेलमेर के देशल दान रतनु पर बिलकुल फिट बैठती है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और कामयाबी हासिल की। देशल दान के पिता चाय बेचते हैं और उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने UPSC CSE परीक्षा में पहले ही प्रयास में 82वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करके सभी को चौंका दिया। 

पिता चलाते थे चाय की दुकान (Success Story Of Tea Seller Son)
देशल के पिता चाय की दुकान चलाते थे। उनके परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि शिक्षा तो दूर की बात है खाने पर भी आफत थी। लेकिन राजस्थान के जैसेलमेर (Jaisalmer) जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे देशल के सपने काफी बड़े थे। यही कारण था कि उन्होंने कभी भी हालात के आगे घुटने नहीं टेके। 

शहीद भाई से मिली प्रेरणा

देशल सात भाई बहन हैं। सभी के लिए शिक्षा पाना आसान नहीं था। लेकिन देशल बचपन से अफसर बनना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और स्कूली शिक्षा के बाद बीटेक किया। इसके साथ उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे इसलिए देशल ने खुद पर भरोसा किया और सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल कर ली। वे अपने पहले के इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें उनके बड़े भाई से प्रेरणा मिली थी जो इंडियन नेवी में थे और 2010 में शहीद हो गए थे। देशल के भाई चाहते थे कि वे अफसर बनें। 

तैयारी में मददगार रहा इंटरनेट (Deshal Dan Ratnu Success Mantra)

देशल का मानना है कि उनकी पढ़ाई में इंटरनेट की बड़ी भूमिका रही है। इंटरनेट के दम पर उन्होंने अपनी तैयारी की है। इसके साथ ही वे UPSC Aspirants को सलाह देते हैं कि परीक्षा से पहले सभी टॉपिक्स को ज्यादा से ज्यादा रिवाइज करें। इससे तैयारी पक्की होती है। 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments