बड़ा सड़क हादसा :  तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई,दो लोगों की मौके पर मौत

बड़ा सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई,दो लोगों की मौके पर मौत

दुर्ग : दुर्ग के भिलाई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शनिवार रात को एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार सवार युवक और युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक और महिला की मौत अस्पताल में हो गई. भिलाई की भट्टी पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. कार भिलाई के सेक्टर एक में सेंट्रल ऐवेन्यू के पास हादसे का शिकार हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में दो युवक और दो युवती सवार थे.

पेड़ से टकराई कार: लोगों ने बताया कि शाम करीब आठ बजे कार भिलाई के सेक्टर एक में पहुंची. ड्राइव कर रहा शख्स तेज रफ्तार में कार चला रहा था. इस दौरान उसने कार पर अपना कंट्रोल खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही भिलाई की भट्टी पुलिस मौके पर पहुंची. आस पास के लोगों की मदद से कार में सवार चार लोगों का तत्काल रेसक्यू किया गया. उन्हें असपताल पहुंचाया गया.

बीती रात लगभग आठ बजे भिलाई सेक्टर एक में मुर्गा चौक से आ रही थी. कार ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. जिसकी वजह से कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि चौथे शख्स का इलाज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है-सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी भिलाई नगर

दो लोगों की मौत: चार लोगों में दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सुरेंद्र और दीपिका नाम के लोगों की मौत हुई है. जबकि एक युवक और युवती बुरी तरह घायल थे. जिनका दुर्ग सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज चल रहा था. जबकि घायल युवती पूनम की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को लोकेंद्र और दीपिका की मौत हुई थी. इस हादसे में यह तीसरी मौत है. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे रफ्तार की वजह से होने वाला हादसा बताया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के बाद कुछ और कहा जा सकेगा. दुर्ग भिलाई पुलिस लगातार लोगों से अपील करती है कि वो तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं. उसके बाद भी पुलिस की अपील का कोई असर होता नहीं दिख रहा है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments