16 साल में डॉक्टर, 22 साल में IAS और फिर सब छोड़-छाड़कर खड़ी कर दी ₹15000 करोड़ की कंपनी

16 साल में डॉक्टर, 22 साल में IAS और फिर सब छोड़-छाड़कर खड़ी कर दी ₹15000 करोड़ की कंपनी

रोमन सैनी की ज़िंदगी की कहानी हमें सिखाती है, 'सफल इंसान बनने की कोशिश मत करो, बल्कि एक मूल्यवान इंसान बनो।' रोमन सैनी कहानी हमें प्रेरणा देती है। यह कहानी जुनून, दृढ़ संकल्प और सफलता की कहानी है। रोमन अनअकैडमी के सह-संस्थापक हैं। अनअकैडमी भारत की बड़ी एडुटेक कंपनियों में से एक है। आइए यहां पर जानते हैं रोमन सैनी की सफलता की कहानी जो बहुतों के लिए प्रेरणा हो सकती है।

16 साल की उम्र में पास किया AIIMS एंट्रेंस

रोमन का सफ़र डॉक्टर से IAS अफ़सर और फिर एंटरप्रेन्योर बनने तक का रहा। बचपन से ही पढ़ाई में तेज रोमन ने सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने AIIMS का एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया। 21 साल की उम्र तक उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल कर ली। उन्होंने डॉक्टर के रूप में काम शुरू किया। लेकिन जल्द ही उन्हें लगा कि उन्हें कुछ और बड़ा करना है।

भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास की

इसके बाद रोमन ने भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC-CSE की तैयारी करने का फैसला किया। 22 साल की उम्र में, रोमन ने UPSC-CSE पास कर लिया और IAS अफसर बने। वह मध्य प्रदेश में जिला कलेक्टर के रूप में काम करने लगे। IAS अफसर की नौकरी बहुत प्रतिष्ठित होती है।

IAS को भी कहा अलविदा

रोमन कुछ बड़ा करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने IAS की नौकरी भी छोड़ दी। रोमन ने फिर बिजनेस शुरू करके साल 2015 में गौरव मुंजाल और हेमेश सिंह के साथ मिलकर अनअकैडमी की शुरुआत की। अनअकैडमी सॉर्टिंग हैट टेक्नोलॉजीज कंपनी के अंतर्गत आती है।

बनाई 26 हजार करोड़ रुपये की कंपनी

शुरुआत में अनअकैडमी एक यूट्यूब चैनल था। यहां शानदार स्टडी कंटेंट मिलता था। धीरे-धीरे अनअकैडमी एक बड़ा एडुटेक प्लेटफॉर्म बन गया है। आज इसकी कीमत 26,000 करोड़ रुपये है। यह UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को सस्ती और अच्छी शिक्षा प्रदान करता है।

अनअकैडमी से हजारों छात्रों को कोचिंग

अनअकैडमी से हजारों छात्रों को अच्छी कोचिंग मिल पाती है। रोमन की सफलता में रोमन के विजन और मेहनत का बड़ा योगदान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 में रोमन सैनी की सैलरी 88 लाख रुपये थी। जबकि CEO गौरव मुंजाल की सैलरी 1.58 करोड़ रुपये और हेमेश सिंह की सैलरी 1.19 करोड़ रुपये रही थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments