सोनाखान पहुँचकर मुख्यमंत्री साय सहित अन्य मंत्रियों ने दी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि ,उनकी वीरता को किया याद

सोनाखान पहुँचकर मुख्यमंत्री साय सहित अन्य मंत्रियों ने दी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि ,उनकी वीरता को किया याद

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहीद वीर नारायण सिंह जी की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि कसडोल विकासखंड के ग्राम सोनाखान पहुँचे। उन्होंने सर्वप्रथम सोनाखान स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्मृति स्थल पर स्थापित की गयी शहीद वीर नारायण सिंह के आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम,राजश्व मंत्री टंक राम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री व बलौदाबाजार  प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें,पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, सरपंच श्रीमती फलित विनय साहू, वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान, कलेक्टर दीपक सोनी पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,सोनाखान तहसीलदार निवेश कुरेटि  समेत अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत शहीद वीर नारायण सिंह अंग्रेजों से लोहा लेते हुये 10 दिसम्बर 1857 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हें रायपुर स्थित जय स्तंभ चौक में 10 दिसम्बर को अंग्रेजों द्वारा फाँसी में चढ़ाया गया था। उन्हें 1857 के क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का गौरव प्राप्त है। सोनाखान शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। राज्य सरकार सोनाखान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत यहां पर चरणबद्ध विकास कार्यों को लगातार मंजूरी दी जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments