नागिनबाहरा में आयोजित हुआ शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम, विधायक ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

नागिनबाहरा में आयोजित हुआ शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम, विधायक ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  :  विकासखंड छुरा के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बिरनिबाहरा के आश्रित ग्राम नागिनबाहरा में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच हेम बाई चेतन ठाकुर, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य शांति बाई नागेश, उपसरपंच कलीराम कमार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, मानसिंह निषाद आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथियों का पारम्परिक बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के पूर्व सभी ने शहीद वीरनारायण सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पहले ग्राम के सभी महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहित साहू ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह हमारे प्रदेश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था। वो जमींदार परिवार के थे और गरीबों के सच्चे हमदर्द थे जिन्होंने अंग्रेजों के खजानों को गरीबों में बाँट दिया। अंतिम व्यक्ति की चिंता उन्होंने की और देश की रक्षा के लिए फांसी पर झूल गए। हमारे प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में सस्ते अनाज की योजना लागू हुई वो भी शहीद वीरनारायण सिंह के प्रेरणा से लागू हुई जिसके कारण आज प्रत्येक परिवार को सस्ता चावल मिल रहा है। उन्होंने इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट तथा सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया व ग्रामीणों को शुभकामनायें दी। 

इशारों में ही पूर्व विधायक पर किया कटाक्ष
विधायक रोहित साहू ने कार्यक्रम के दौरान इशारों ही इशारों में पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले के विधायक के पास 5 लाख रूपये के विकास कार्य के लिए पांच साल रायपुर दरबार में भटकना पड़ता था और अब हमारी सरकार में हम गाँव में आकर विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। पहले के विधायक को पांच साल खोजना पड़ता था अब मैं पहला व्यक्ति हूँ जो इस गाँव में विधायक के रूप में आया हूँ। उन्होंने नागिनबागरा मार्ग में गाँव से पहले ग्राम कूड़ेमा और नागिनबाहरा के बीच पड़ने वाले नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने की घोषणा की और कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।  इस दौरान आसपास के गाँवों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments