परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : पिथौरा में आयोजित छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस समारोह में अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शामिल हुए, जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत कर मंचासीन किये। वहीं विधायक जनक ध्रुव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह 1857 के स्वतंत्रता समर में छत्तीसगढ़ के प्रथम बलिदानी हैं। उनका जीवन सदैव हम छत्तीसगढ़ वासियों को मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देता रहेगा। वहीं सभी प्रतिभागियों ने सभा को संबोधित किया साथ ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन भी किया गया । इस समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ट नागरिकों व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



Comments