परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : राष्ट्रीय एकता परिषद छत्तीसगढ़ के जिला इकाई गरियाबंद के द्वारा मानव अधिकार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान गरियाबंद में रैली निकाल कर वंचित समुदाय के भूमि अधिकार और आजिविका से जुड़े लंबित दावों के समाधान हेतु पदयात्रा एवं ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वनाधिकार मान्यता कानून 13 दिसंबर 2005 लागु वर्ष 2006-7-8 एवं संशोधित 2012 के तहत गांव के वन राजस्व भूमि पर कब्जा किये महिलाओं, पुरूषों व गरीब किसानों के नियमानुसार व्यक्तिगत प्रस्तुत दावा वनाधिकार वैधानिक मान्यताएं दिलाने खंड, जिला, प्रदेश में लंबित निरस्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर उचित निराकरण करने एवं समस्त कल्याणकारी विकास योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं समय पर उचित निराकरण नहीं होने पर एक माह बाद अनवरत आंदोलन करने की बात भी कही गई। इस अवसर पर एकता परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



Comments