सरकारी नौकरी का मौका, छग महिला बाल विकास बेमेतरा में विभिन्न पदों पर भर्ती..

सरकारी नौकरी का मौका, छग महिला बाल विकास बेमेतरा में विभिन्न पदों पर भर्ती..

बेमेतरा : बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित सभी नियमों को समझना जरुरी है. जो भी दिए गए विज्ञापन की सभी अहर्ताएं पूरी करता हो,वहीं इस भर्ती के लिए एलिजिबल होगा.

विभाग का नाम - स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा

रिक्रूटमेंट बोर्ड - National Health Mission

वेतनमान - ₹ 8800-31500

आधिकारिक वेबसाइट - bemetara.gov.in

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 06-12-2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21-12-2024

किन पदों पर निकली भर्ती

  1. चिकित्सा अधिकारी आयुष
  2. वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी
  3. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी-सीएचओ
  4. नर्सिंग अधिकारी
  5. स्टाफ नर्स
  6. रेडियोग्राफ़ पर काम करनेवाल
  7. प्रयोगशाला तकनीशियन
  8. एमपीडब्ल्यू
  9. काउंसलर
  10. सुरक्षा गार्ड
  11. सहयोगी कर्मचारी - वर्ग
  12. चतुर्थ श्रेणी

शैक्षणिक योग्‍यता - बीएएमएस/ बीएचएमएस/ बीयूएमएस/ बीएससी नर्सिंग / जीएनएम/ बारहवीं / डिप्लोमा / दसवीं

आयु सीमा - 18 से 70 वर्ष के बीच

आवेदन मोड - ऑफलाइन

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग - ₹ 300-400

अन्य पिछड़ा वर्ग - ₹ 200-300

एससी/एसटी - ₹ 100-200

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले विभाग के वेबसाइट bemetara.gov.in पर जाएं.

मेनु बार में भर्ती या कैरियर सेक्‍शन का चयन करें.

स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें.

सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और योग्‍य होने पर ही आवेदन करें.

ऑफलाइन आवेदन में मांगी गई समस्‍त वांछित जानकारी भरें.

चाही गई आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड संलग्न करें.

निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें.

आवेदन फॉर्म का निरीक्षण करें और त्रुटि होने पर सुधार करें.

अंतिम रूप से अवलोकन के बाद आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें.

अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें.

महिला एवं बाल विकास में भी निकली वैकेंसी : संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र के लिए संविदा भर्ती निकली है. जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता व समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क स्टाफ के पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. अभ्यर्थी को आवेदन 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट या कुरियर से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा में जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट bemetara.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है.साथ ही साथ कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments