अनुपस्थित 35 व्याख्याताओं को नोटिस जारी

अनुपस्थित 35 व्याख्याताओं को नोटिस जारी

रायपुर  : व्याख्याताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित 35 व्याख्याताओं को नोटिस जारी किया गया है। ये व्याख्याता स्कूल से प्रशिक्षण में शामिल होने जाने के लिए तो निकले पर ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे। इन सभी व्याख्याताओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के व्याख्याताओं के लिए विषय आधारित प्रशिक्षण डाइट में तीन-तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया था। एससीईआरटी रायपुर के निर्देश अनुसार सभी व्याख्याताओं को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य था। बावजूद इसके महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में घोर लापरवाही बरती और अनुपस्थित रहे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर ने अनुपस्थित व्याख्याताओं की सूची मंगाई। इनमें से कई व्याख्याता स्कूल से ट्रेनिंग के लिए कार्य मुक्त हुए पर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। लापरवाही बरतने पर ऐसे सभी व्याख्याताओं को नोटिस जारी किया गया है।

इन व्याख्याताओं को नोटिस हुआ जारी

अनुपस्थित व्याख्याताओं में गणित विषय में पीयूष जैन भनसुली, टिकेश्वर लाल साहू ठेलका, संजय वर्मा नरी, बिरेंद्र कुमार टंडन आनंदगांव, शैलबाला साहू भटगांव, महेश कुमार साहू देवकर, वीरेंद्र कुमार शर्मा बालसमुंद, अशोक कुमार निर्मलकर बालसमुंद, सरिता भारती बावा मोहतरा, मनोज कुमार साहू सेजेस कठिया, उपेंद्र कुमार वर्मा हरडुवा, अंजूलता साहू सेजेस बेमेतरा, खोमेंद्र कुमार सिन्हा बनरांका, अर्चना साहू रांका, भौतिक शास्त्र विषय में हिरेंद्र कुमार साहू सेजेस बेमेतरा, अचला मिश्रा लोलेसरा, उत्तम राम चंदेल परपोड़ी, जीवविज्ञान विषय में सूर्य प्रकाश साहू खिलोरा, करुणा चौहान केहका, योगेंद्र कुमार वर्मा सोढ़, प्रतिमा कमल सेन सेजेस नांदघाट, घनश्याम घृतलहरे बिलई, रीता शर्मा बेलगांव, श्यामचरण दिवाकर गोढ़ी कला, दुर्गा प्रसाद सोनी नरी, पुष्पा लहरे अंधियार खोर, रामकृष्ण साहू बाबा मोहतरा, राखी ठाकुर भरदा कला, रसायन शास्त्र विषय में दुर्गेश्वरी साहू थान खमरिया, पुष्प लता साहू कन्या बेरला, करुणा मांझी भिंभौरी, स्नेहालता नांदघाट, जान्हवी तिवारी चेचानमेटा, जितेंद्र पात्रे टेमरी शामिल है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments