परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा:स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में सेजेस प्रीमियर लीग सीज़न 2 का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को मिलाकर क्रिकेट की दो टीम बनाई गई, टीम आर्यभट्ट इलेवन एवं टीम रामानुजन एकादश, दोनों टीमों में चार चार शिक्षक एवं सात सात विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया था।
संपूर्ण मैच दस दस ओवर का खेला गया जिसमें दोनों ही पारियों में नई गेंद का इस्तेमाल किया गया l टॉस जीत कर रामानुजन एकादश के कप्तान देवेश कुमार चंद्राकर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व स्वयं उपकप्तान दिवस कुमार यादव के साथ ओपनिंग करने उतरे अपने बल्लेबाजी के निर्णय को सफल बनाते हुए टीम ने पावरप्ले के तीन ओवर में ही 49 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद आर्यभट्ट इलेवन ने वापसी की व् दोनों ओपनर्स को अधिक देर पिच पर टिकने नहीं दिया, जिसमें दिवस कुमार यादव ने 24 रन एवं देवेश कुमार चंद्राकर ने 38 रनों की पारी खेली साथ ही टेमेश सिन्हा ने 3 विकेट लिए निर्धारित ओवर की समाप्ति पर टीम ने विपक्षी टीम को 96 रनों का लक्ष्य दिया l
आर्यभट्ट इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही व उनके सलामी बल्लेबाज ईश्वर सेन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन टीम के कप्तान भोजराज साहू ने एक छोर संभाले रखा व कप्तानी पारी खेली अंतिम ओवर में मैच का रोमांच देखने लायक था जब दोनों कप्तान आमने सामने थे लेकिन एक रन आउट ने पूरा मैच बदल दिया। टीम के कप्तान ने आउट होने से पहले शानदार 56 रनों की पारी खेली लेकिन ये लाजवाब पारी भी उनकी टीम को जीत ना दिला सकी व रामानुजन एकादश ने यह मैच नौ रनों से जीत लिया l
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भोजराज साहू को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया l व विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के प्राचार्य व प्रधानपाठक द्वारा पुरस्कार एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया l
विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे खेलों का आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा व उमंग को जन्म देता है साथ ही खेलों से इंसान मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहता है l
इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन बिनेश कुमार डनसेना के द्वारा किया गया l
Comments