मरीजों की जान से खेल रहा झोलाछाप बिलाल

 मरीजों की जान से खेल रहा झोलाछाप बिलाल

उत्तरप्रदेश :  नगर पंचायत इल्तिफातगंज में नियम विरुद्ध अवैध तरीके से संजीवनी मैटरनिटी हेल्थ सेंटर संचालित किया जा रहा है, इसके संचालक के पास कोई वैध डिग्री नहीं है ,इस झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा 10 बेड हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और 50 बेड का अस्पताल संचालित किया जा रहा है l स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है l अंबेडकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर आफताब अहमद द्वारा मामले की शिकायत स्वास्थ्य अधिकारियों एवं संबंधितों से की गई इस अवैध कार्य की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई जिसका संज्ञान लेते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा अस्पताल की जांच की गई,जांच के दौरान संजीवनी मैटरनिटी होम के संचालन में अनियमितता पाई गई तथा नियमों की अनदेखी  l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस अस्पताल का पंजीयन निलंबित कर दिया गया, जिसकी जानकारी जिला अधिकारी को दी गई उपरोक्त हॉस्पिटल में कोई भी सर्जन एनेस्थेटिक्स कार्यरत नहीं है  l जबकि निरीक्षण में यह पाया गया ,16 मरीजों की सर्जरी जिसमें से 14 मरीज का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ, दो मरीजों का पथरी का ऑपरेशन किया गया था l संचालक झोलाछाप डॉक्टर बिलाल अहमद द्वारा मरीजों के भर्ती होने के संदर्भ में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया, ना इस चिकित्सा में बायोमेडिकल वेस्ट व फायर सेफ्टी के लिए कोई उपकरण पाए गए हैं l 

 इन असुविधाओं से हॉस्पिटल में अप्रिय घटना घटित हो सकती है, हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त होने के बाद भी ,चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर नियम विरुद्ध इस अस्पताल का संचालन अभी भी किया जा रहा है l स्वास्थ्य महकमें अधिकारियों के इस कृपा का कारण झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उन्हें मासिक रूप से हजारों रुपए प्रतिमाह दिया जाना बताया जा रहा है l मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना हो रही है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानबूझकर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे ,बिलाल अहमद लोगों की जान से खेल कर पैसे बना रहा और उन पैसों के हिस्सेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हैं l  इसकी वजह से यह हॉस्पिटल आज लोगों के जान से खेल रहा, इस अवैध हॉस्पिटल एवं झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री से की गई है, कार्यवाही अपेक्षित हैl









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments