पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन कों 14 दिन की न्यायिक हिरासत

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन कों 14 दिन की न्यायिक हिरासत

हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने आज ही साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। जो एक्टर और उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। मामला बीते 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें एक 35 साल की महिला (रेवती) की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हुए थे।

अल्लू अर्जुन पर आरोप

घटना के बाद महिला के परिवार ने अभिनेता और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह पुलिस को सूचना दिए बिना ही थिएटर पहुंच गए थे। जिसके चलते सुरक्षा की सही व्यवस्था नहीं हो सकी। वहीं जैसे ही लोगों को अल्लू अर्जुन के थिएटर पहुंचने का पता लगा, वहां सुपरस्टार को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस वजह से भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धार 108(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments