नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर हो रही उठापटक अब थमती नजर आ रही है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था।
बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के आयोजन की मांग पर अड़ा था। इसके लिए बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी की कई बैठकें भी हुईं। हालांकि, अब फैसला बीसीसीआई के पक्ष में होता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को मंजूरी दे दी है। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।
पाकिस्तान टीम नहीं आएगी भारत
बीसीसीआई और पीसीबी दोनों टी20 विश्व कप 2026 के लिए इस बात पर सहमत हुए हैं कि पाकिस्तान टीम भारत-पाक लीग मैच के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। यह मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इसके लिए मुआवजा नहीं मिलेगा। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
8 टीमों के बीच होगी टक्कर
भारत ने 1 बार जीता है खिताब
इससे पहले एशिया कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। हालांकि, वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम भारत आई थी। इस दौरान टीम का भव्य स्वागत भी हुआ था। बता दें कि भारतीय टीम ने एक ही बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
चैंपियसं ट्रॉफी की विजेता टीम